Khabron Ka Bazaar की स्थापना 2024 में की गई थी जैसा कि आप सब जानते हैं कि अभी बहुत ही कम संसाधनों में भी इस न्यूज़ पोर्टल ने लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफॉर्म के रूप में अपनी पहचान बना ली है और लगातार सभी के दिलों में अपनी प्रतिष्ठा बरकरार रखी है।
Khabronkabazaar.com एक ऐसा न्यूज़ पोर्टल है जो आपको बाहरी दुनिया में अभी-अभी क्या चल रहा है, उसके बारे में सच और ईमानदारी से प्रकाशित करता है ताकि जो लोग भी इस पोर्टल को देखते हैं, उनको सही जानकारी का अभाव न हो।
Khabronkabazaar.com एक स्वतंत्र पत्रकारिता के साथ-साथ आम नागरिक, व्यापारी, छात्र, कर्मचारी एवं उन सभी वर्गों के लिए स्वतंत्र पोर्टल है जो यहां पर अपनी समस्याएं रखते हैं और हमारी एडिटर टीम उसे समीक्षा करके प्रकाशित करती है।
Khabronkabazaar.com हमेशा की तरह किसी भी विषय से संबंधित सभी पक्षों का साधारण स्वागत करती है और उसकी ईमानदारी के साथ पालन भी करती है। पोर्टल पर प्रकाशित होने वाली खबरों एवं उनके द्वारा बताए गए विचारों को प्रकाशित करने के लिए, पोर्टल की अपनी कोई भी नीति नहीं है। जो भी खबरें और आर्टिकल प्रकाशित किए जाते हैं, वह सामाजिक तौर पर उपलब्ध होते हैं। आप लोग भी अपनी कोई भी बात को किसी भी तरीके से इस पोर्टल पर प्रस्तुत कर सकते हैं।
हमारी कहानी- जब हमने इस न्यूज़ पोर्टल को बनाया था, तब हमारे दिमाग में पूरी तरह से स्पष्ट था कि हम इसे एक अलग तरीके से प्रस्तुत करने वाले हैं, ताकि अन्य सभी न्यूज़ पोर्टलों की अपेक्षा इस पोर्टल पर सही एवं स्पष्टता के साथ जानकारी प्रकाशित की जा सके।
हमारा उद्देश्य है कि जो भी जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से आप तक पहुंचाई जा रही है, वह आपको पूरी तरह से संतुष्ट करे। लेकिन पूरे प्रयास के बावजूद भी कभी गलतियां हो सकती हैं, फिर भी हमारा प्रयास रहता है कि हम आप तक सही जानकारी एक सही ढंग से पहुंचा सकें। इस पोर्टल पर आपको निम्न वर्गों की जानकारी दी जा रही है:
- मनोरंजन
- टेक्नोलॉजी
- फाइनेंस की जानकारी
- खेल जगत
- ऑटोमोबाइल्स
- सरकारी योजनाएं इत्यादि
हमारी टीम हमारे पोर्टल पर जो भी लोग काम कर रहे हैं, वे Khabron Ka Bazaar के हिस्सा हैं और हम उन्हें अपने परिवार के जैसे समझते हैं, क्योंकि वे लोग इस पोर्टल को पढ़ने वाले लोगों के लिए सच्ची एवं सटीक जानकारी प्रकाशित करने का जुनून रखते हैं। इसके साथ-साथ हम अपनी टीम का और भी ज्यादा विस्तार कर रहे हैं। तो यदि आप हमारी टीम में जुड़ना चाहते हैं, तो आप हमें care@khabronkabazaar.com पर ईमेल कर सकते हैं।
Note: इसके अलावा, यदि आपको हमारे इस पोर्टल पर प्रकाशित होने वाली न्यूज़ में फोटो या वीडियो को लेकर कोई सुझाव हो, तो आप नीचे दी गई इस ईमेल (care@khabronkabazaar.com) के माध्यम से ईमेल भेज सकते हैं। और साथ में, कोशिश करें कि उस स्टोरी का लिंक भी हमें मेंशन जरूर करें। हम जल्द से जल्द आपकी उस स्टोरी की समीक्षा करके इमेज या वीडियो को बदल देंगे।
हमारी टीम मेंबर्स:
- Aarav Sharma (Editor in Chief) – care@khabronkabazaar.com
- Priya Singh (Sub Editor)
- Rohan Patel (Reporter)
- Nisha Yadav (Sub Editor)
- Vikas Kumar (Reporter)
- Anjali Verma (Story Creator)